Thursday, 11 August 2011

आरक्षण पर दो महीने का प्रतिबंध


लखनऊ। मायावाती सरकार ने उत्तर प्रदेश में प्रकाश झा की फिल्म आरक्षण पर कानून-व्यवस्था बिगड़ने का हवाला देते हुए दो महीनों के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।
यह फिल्म इसी शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। उत्तर प्रदेश की सरकार ने इस फिल्म के संदर्भ में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया था और इसी समिति की सिफारिश के मुताबिक प्रतिबंध का फैसला किया गया। राज्य सरकार की इस समिति में वित्त, सूचना, उच्च शिक्षा एवं ग्रामीण विकास विभागों के प्रधान सचिव तथा मनोरंजन कर समिति का एक अधिकारी शमिल था। इस समिति ने आरक्षण फिल्म देखी थी। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से फिल्म पर पाबंदी लगाए जाने से कुछ घंटे पहले ही राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने सेंसर बोर्ड से कहा कि वह फिल्म में जरूरी बदलाव करे। फिल्म में अमिताभ बच्चन, सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Wednesday, 3 August 2011

'आरक्षण' पर माया की दिक्कत से बिग बी परेशान

फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन आज लखनऊ में अपनी फ़िल्म 'आरक्षण' का प्रमोशन नहीं कर पाएंगे। मायावती सरकार ने इसके लिए उन्हें दी गई इजाजत वापस ले ली है। अमिताभ बच्चन लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ-साथ ही एक कॉलेज में छात्रों और बुद्धिजीवियों के बीच 'आरक्षण' के मुद्दे पर बहस में शामिल होने वाले थे। यूपी सरकार के इस फैसले पर अमिताभ बच्चन ने निराशा और हैरानी जताई है।
उन्होंने टि्वटर पर लिखा है कि प्रशासन को लगता है कि कानून−व्यवस्था की परेशानी खड़ी होगी। उनका ये भी कहना है कि ये एक संवेदनशील विषय है और इसलिए हमें शहर में नहीं घुसने देना
चाहते। बिना फिल्म देखे ही सेंसर किया है हैरानी है।