लखनऊ। मायावाती सरकार ने उत्तर प्रदेश में प्रकाश झा की फिल्म आरक्षण पर कानून-व्यवस्था बिगड़ने का हवाला देते हुए दो महीनों के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।
यह फिल्म इसी शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। उत्तर प्रदेश की सरकार ने इस फिल्म के संदर्भ में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया था और इसी समिति की सिफारिश के मुताबिक प्रतिबंध का फैसला किया गया। राज्य सरकार की इस समिति में वित्त, सूचना, उच्च शिक्षा एवं ग्रामीण विकास विभागों के प्रधान सचिव तथा मनोरंजन कर समिति का एक अधिकारी शमिल था। इस समिति ने आरक्षण फिल्म देखी थी। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से फिल्म पर पाबंदी लगाए जाने से कुछ घंटे पहले ही राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने सेंसर बोर्ड से कहा कि वह फिल्म में जरूरी बदलाव करे। फिल्म में अमिताभ बच्चन, सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिकाओं में हैं।